रेलवे मजदूर यूनियन ने मनाया काला दिवस
फोटो नं. 32 कैप्सन – काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाते मजदूर यूनियनबारसोई . एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन बारसोई शाख के सदस्यों ने मंगलवार को काला दिवस के रूप में मनाया तथा बारसोई रेलवे क्षेत्र परिसर में डॉ विवेक देव राय कमेटी के सुझाव का विरोध करते हुए भारत सरकार के विरोध में नारेबाजी […]
फोटो नं. 32 कैप्सन – काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाते मजदूर यूनियनबारसोई . एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन बारसोई शाख के सदस्यों ने मंगलवार को काला दिवस के रूप में मनाया तथा बारसोई रेलवे क्षेत्र परिसर में डॉ विवेक देव राय कमेटी के सुझाव का विरोध करते हुए भारत सरकार के विरोध में नारेबाजी की. यूनियन के शाखा सचिव शंकर प्रसाद साह ने कहा कि भारत सरकार मजदूरों के हितों का ख्याल नहीं करती. उन्होंने कहा कि डॉ विवेक देव राय कमेटी के सुझाव मानी गयी तो रेल का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. रेल के सभी विभाग निजीकरण की चपेट में आ जायेगा. जिससे रेल कर्मी एवं पदाधिकारी सीधे प्रभावित होंगे. उनकी सारी सुविधाएं समाप्त कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हमारी मांगे माननी होगी. अन्यथा बाध्य होकर रेलवे के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी 23 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे तथा रेल का चक्का जाम कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज का काला दिवस भारत सरकार एवं रेल प्रशासन को भूल सुधारने का संकेत देती है. इस अवसर पर अध्यक्ष फखर अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार दास, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव शंकर प्रसाद साह, संयुक्त सचिव राजीव कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, सहायक सचिव दिकवेंद्रर सिंह, असेसर प्रसाद गुप्ता, कमल राउत, निर्गुब जमा, मनोज कुसुम महंति, दीपक आनंद सिंह, सतरंजन झा, पंकज झा, पप्पू चौधरी, राकेश जायसवाल, इंदू देवी, सीमा सिंह, मिर्था मींज, अमिषा खातून, कमला देवी, बलदेव कुमार सिंह, बत्ती लाल मीना, बिमल नाथ झा आदि सदस्य उपस्थित थे.