profilePicture

बैठक में विवेक राय कमेटी की सिफारिशों का किया गया विरोध

फोटो नं. 3 कैप्सन-बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के लोग प्रतिनिधि, कटिहारएनएफ रेलवे मजदूर यूनियन एवं आरपीएफ एसोसिएशन की एक संयुक्त सभा डीआरएम ऑफिस परिसर के मुख्य द्वार आयोजित कर डॉ विवेक राय कमेटी की सिफारिशों का जम कर विरोध किया गया. इस मजदूर सभा की अध्यक्षता यूनियन के सहायक महामंत्री मनोज सिंह ने किया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 3 कैप्सन-बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के लोग प्रतिनिधि, कटिहारएनएफ रेलवे मजदूर यूनियन एवं आरपीएफ एसोसिएशन की एक संयुक्त सभा डीआरएम ऑफिस परिसर के मुख्य द्वार आयोजित कर डॉ विवेक राय कमेटी की सिफारिशों का जम कर विरोध किया गया. इस मजदूर सभा की अध्यक्षता यूनियन के सहायक महामंत्री मनोज सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. इससे पूर्व यूनियन नेताओं द्वारा जन जागरण अभियान चला कर विभिन्न शाखाओं के सदस्यों एवं समर्थकों के बीच इस तरह की कमेटी को सिफारिशों पर चर्चा की गयी. अपने अध्यक्षीय भाषण में मनोज सिंह ने देवराय कमेटी के सिफारिशों की विस्तार से चर्चा की. जिसमें मुख्य रूप से 10 सिफारिशों को रेल कर्मी विरोधी बताया है. सभा को संजय गोस्वामी, उमाशंकर, सुनील गुप्ता, पंकज कुमार यादव, धर्मेंद्र ठाकुर आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. इस मौके पर मजदूर यूनियन के नेता एवं कार्यकर्ता समेत आरपीएफ एसोसिएशन के सदस्य भारी संख्या में मौजूद थे. वहीं सभा में मदन मिश्रा, विजय कुमार यादव, अमरनाथ यादव, शारदा सिंह, नरेंद्र गिरी, एमके झा, नवीन कुमार साह, मनीष कुमार, धनंजय सिंह, डीएन पांडेय, आनंद सिंह, मनोज कुमार पासवान, दुर्गा हेंब्रम, विनोद कुमार, सरोज कुमार, राकेश रौशन, आइडी प्रसाद, विजय प्रकाश, बीके साह, रितेश कुमार, मिथिलेश कुमार, आलोक दत्तो, अजय कुमार, पुरुषार्थी आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version