इंदिरा आवास शिविर का आयोजन
फोटो नं. 35 कैप्सन-इंदिरा आवास शिविर में उपस्थित लोग प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज बस्तौत के मनरेगा भवन में बिहार सरकार के निर्देशानुसार इंदिरा आवास शिविर का आयोजन मुखिया दिलीप रजक की अध्यक्षता में किया गया. इंदिरा आवास पर्यवेक्षक दिन दयाल सिंह ने बताया कि कुल पांच लाभुक के बीच शपथ पत्र का […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-इंदिरा आवास शिविर में उपस्थित लोग प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज बस्तौत के मनरेगा भवन में बिहार सरकार के निर्देशानुसार इंदिरा आवास शिविर का आयोजन मुखिया दिलीप रजक की अध्यक्षता में किया गया. इंदिरा आवास पर्यवेक्षक दिन दयाल सिंह ने बताया कि कुल पांच लाभुक के बीच शपथ पत्र का सत्यापन किया गया. जिसमें चार सामान्य एवं एक अल्पसंख्यक इंदिरा आवास लाभुक का शपथ पत्र जमा लिया गया. इस मौके पर बस्तौल पंचायत के आवास सहायक सुगम लता कुमारी, सहजा पंचायत के आवास सहायक रवि शंकर प्रसाद के साथ कई लाभुक उपस्थित थे.