मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान से चालकों में हड़कंप

फोटो- 10 कैप्सन-चेंकिग अभियान चलाते कटिहार . एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने शहर के शिव मंदिर चौक पर मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया. शिवमंदिर चौक पर फर्राटे भरते मोटरसाइकिल चालक, तीन लोग सवार मोटरसाइकिल चालको को पकड़कर सजा के तौर पर उससे कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:05 PM

फोटो- 10 कैप्सन-चेंकिग अभियान चलाते कटिहार . एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने शहर के शिव मंदिर चौक पर मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया. शिवमंदिर चौक पर फर्राटे भरते मोटरसाइकिल चालक, तीन लोग सवार मोटरसाइकिल चालको को पकड़कर सजा के तौर पर उससे कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया. इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों को उठक बैठक कर पुलिस ने उससे यह कहकर छोड़ दिया कि आइंदा अगर मोटरसाइकिल पर तीन लोगों को सवार देखा तो उनकी खैर नही. सभी चालक को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया लेकिन उससे पूर्व उनके कान पकड़कर उठक बैठक अवश्य कराया. यह देख कई मोटरसाइकिल चालक दूर से पुलिस कर्मी को देखकर रास्ता बदलकर भागते देखा गया है. संभवत : इस प्रकार के अभियान से शहरी क्षेत्र में फर्राटे भरती मोटरसाइकिल कम देखने को मिलेगी और दुर्घटना में भी अंकुश लगेगा.

Next Article

Exit mobile version