रोजेदारों के बीच इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

बारसोई . रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के बीच रजा जामे मस्जिद काजी टोला में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के सैकड़ों रोजेदारों ने हिस्सा लिया व अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी. वहीं केरला से आये इंडियन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से निर्धन बस्ती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

बारसोई . रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के बीच रजा जामे मस्जिद काजी टोला में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के सैकड़ों रोजेदारों ने हिस्सा लिया व अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी. वहीं केरला से आये इंडियन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से निर्धन बस्ती में बीस जगह चापाकल लगाये गये तथा 80 रोजेदारों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया.

इंडियन वेलफेयर के डायरेक्टर फारूख नईमी अलबुखारी ने कहा कि उक्त एसोसिएशन का उद्देश्य गरीबों असहायों की मदद करना तथा शिक्षा को बढ़ावा देना है. इसी उद्देश्य से बारसोई में उक्त एसोसिएशन की उपशाखा बनायी गयी. जिसके प्रबंधक मौलाना असगर अली को बनाया गया तथा कई लोग स्वेच्छा से इसकी सदस्यता ग्रहण की.

जिनमें काजी रेजा, काजी जाहीद, मौलाना ताहा अशरफी, मौलाना अख्तर, अब्दुर रज्जाक, रहमत अली, काजी असरार, नजरूल, निसार, नाजीर, अख्तर, शाहजान, सद्दाम आदि शामिल हैं. उक्त सदस्यों से अपील करते हुए आइडब्ल्यूए के सदस्यों में उनइस सकाफी, अतिक बोखारी, अलीम बोखारी, हहमद अली, अब्दुल रहमान, असद अली, इरशाद, सकीर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version