15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने चार घंटे तक तक किया रोड जाम

फोटो नं. 32 कैप्सन-प्रदर्शन करते लोग -शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन प्रतिनिधि, बलिया, बेलौनपूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को भाजपा मंडल मंत्री मनोज कुमार दास के नेतृत्व में लोगों ने बलिया बेलौन मुख्य सड़क को नौ सूत्री मांगों के समर्थन में घंटों जाम रख कर विरोध-प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम में सैकड़ों की […]

फोटो नं. 32 कैप्सन-प्रदर्शन करते लोग -शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन प्रतिनिधि, बलिया, बेलौनपूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को भाजपा मंडल मंत्री मनोज कुमार दास के नेतृत्व में लोगों ने बलिया बेलौन मुख्य सड़क को नौ सूत्री मांगों के समर्थन में घंटों जाम रख कर विरोध-प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ मिल कर बलिया बेलौन चौक मुख्य सड़क पर धरना देकर सालमारी-कुरुम पीडब्ल्यूडी पथ पर चक्का जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार इनकी मांगों में बलिया बेलौन स्थित सरकारी शराब की दुकान को हटाया जाय, तूफान पीडि़तों को मुआवजा दिया जाय, कटार से अहमदपुर तक सड़क निर्माण करायी जाय आदि शामिल है. सड़क जाम की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कदवा कुमार सौरभ, बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीओ फिरोज अख्तर के आश्वासन पश्चात चक्का जाम समाप्त हुआ और यातायात सेवा चालू हुआ. लगभग चार घंटे यातायात सेवा ठप रहा. भाजपा नेता मनोज दास ने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द नहीं मांगी गयी तो आंदोलन होगा. वहीं धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं शराब की दुकान हटाने की मांग कर रही थी. वही एसडीओ ने कहा कि मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा. इस की अनुशंसा के लिए संबंधित विभाग एवं जिला पदाधिकारी को भेजी जायेगी. विधि व्यवस्था के लिए थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार के साथ बड़ी संख्या में बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें