वज्रपात से युवती गंभीर
फलका . फलका थाना क्षेत्र के सोहथा गांव में बुधवार के अपराहन वज्रपात होने से एक युवती बुरी तरह से गंभीर हो गयी. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहथा गांव के सकलमुनी की 20 वर्षीय पुत्री देवी […]
फलका . फलका थाना क्षेत्र के सोहथा गांव में बुधवार के अपराहन वज्रपात होने से एक युवती बुरी तरह से गंभीर हो गयी. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहथा गांव के सकलमुनी की 20 वर्षीय पुत्री देवी कुमारी अपराहन तन बजे चापाकल के निकट स्न्नान कर रही थी. आचानक उसके बगल में वज्रपात हो गया. जिससे युवती बेहोश हो गयी. उसे आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.