निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 50 मरीजों को किया गया चिन्हित
कटिहार लायंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट की ओर से स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजित की गयी.
कटिहार. लायंस क्लब कटिहार के तत्वाधान में कटिहार लायंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट की ओर से स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजित की गयी. क्लब के पीआरओ लायन संतोष गुप्ता ने बताया कि शिविर के माध्यम से 100 से ज्यादा रोगियों की जांच तथा समाचार लिखे जाने तक 50 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. सभी रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल में दो दिनों में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लायंस हॉस्पिटल में प्रतिदिन जांच की जाती है और रोगियों को चिन्हित कर ऑपरेशन बुधवार को किया जाता है. शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा, सचिव बबिता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन कृष्ण प्रसाद गुप्ता एवं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रैटर लायन पंकज पूर्वे ने किया. नेत्र सर्जन डॉ संतोष कुमार सिंह व डॉक्टर डीके भगत ने कहा कि भारत में 90 लाख से लेकर एक करोड़ बीस लाख लोग दोनों आंखों से नेत्रहीन है. हर साल मोतियाबिंद के 20 लाख नए मामले सामने आते हैं. देश में 62.6 प्रतिशत नेत्रहीनता का कारण मोतियाबिंद है. अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा ने कहा कि लायंस अस्पताल के उद्घाटन का दो वर्ष हुआ है और अबतक 800 से ज्यादा लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है. क्लब सचिव लायन बबिता गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष कम से कम 2500 ऑपरेशन करने का लक्ष्य है. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर सह पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे ने कहा कि अलग अलग क्षेत्र मे जांच शिविर लगाकर रोगियों को चिन्हित कर फिर उनका ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल मे किया जाता है. पूर्व अध्यक्ष लायन तेज कुमार अग्रवाल, अवंतिका परमार, नरेश साह, उपाध्यक्ष लायन काजल महासेठ, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, सदस्यों में लायन देवराज शर्मा, देवराज शर्मा, अपर्णा जायसवाल, प्रीतम पूर्वे, सुनील मेघानी, गणेश अग्रवाल, विनय परमार, जीतेन्द्र काशवाणी, नरेश चौधरी आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है