Loading election data...

नगर निगम क्षेत्र के दूषित पानी से पांच सौ एकड़ में लगी फसल को नुकसान

जदयू नेताओं ने किसानों के साथ खेत का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:48 PM

कटिहार. नगर निगम द्वारा किसानों के फसल लगे जमीन पर दूषित पानी गिराने के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. डेहरिया एवं पूर्वी सिरनिया पंचायत के सौ से ज्यादा किसानों के पांच सौ एकड़ बड़े भू-भाग पर धान, सब्ज़ी, तलहन, तीसी लगे फसल शहर के दूषित पानी से बर्बाद हो गया है. किसानों के साथ जदयू नेता समरेंद्र कुणाल ने स्थिति का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने नगर आयुक्त से मोबाईल पर बात कर न सिर्फ़ स्थित से अवगत कराया. बल्कि दूषित पानी पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. यही नहीं बर्बाद हुए फसल का मुआवजा किसानों को मिले इस बात पर भी बल दिया. कुणाल ने कहा कि किसानों के साथ नगर निगम का रवैया बिल्कुल गलत है. इसके खिलाफ किसानों के साथ आंदोलन होगा. वर्षो से गिर रहे पानी पर पिछले ढाई वर्षो से रोक लगा था. किसानों में खुशहाली थी. पर ये पुनः पानी गिराने से किसानों में आक्रोश है. उन्होंने कहा प्रतैली, छोटकी, चिलमारा, जाफरगंज, बुदैल, पत्थरबाड़ी आदि इलाके में बदबूदार पानी से आसपास के ट्यूबल पानी से बदबूदार जहरीला पेय जल निकल रहा है. लोगों के बीमारी होने की संभावना है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम सरकार की है. कुणाल ने कहा कि नगर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. सिर्फ़ कमीशनखोरी में लगी है. उन्होंने कहा कि पांच सौ एकड़ खेत में लगे फसल की बर्बादी की जिम्मेदारी नगर सरकार की है. किसानों को मुआवजा देना होगा. उन्होंने बताया कि दूषित पानी पर अविलंब रोक नहीं लगेगा तो आंदोलन होगा. इस अवसर पर जदयू नेता प्रमोद राय, बिनोद यादव, सरपंच मुजफ्फर हसनैन, डॉ ताहिर, तमीजुद्दीन, अशोक सिंह, महबूब आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version