पैक्स संस्था व नेकडोर ने बीडीओ को ज्ञांपन सोंपा
प्राणपुर . मनरेगा कार्यालय में पैक्स एवं नेकडोर ने गुरूवार को धरना प्रदर्शन कर अपने मांग को लेकर ज्ञांपन सौपा. नेकडोर के प्रखंड समन्वयक ओम प्रकाश अकेला, मनरेगा कार्यालय प्राणपुर में ज्ञांपन सौंपते हुए बताया कि मनरेगा मजदूर को 200 दिनों का रोजगार मजदूरी 300 रुपया प्रतिदिन, महिला मजदूर को मातृत्व अवकाश, कोताही बरतने वालों […]
प्राणपुर . मनरेगा कार्यालय में पैक्स एवं नेकडोर ने गुरूवार को धरना प्रदर्शन कर अपने मांग को लेकर ज्ञांपन सौपा. नेकडोर के प्रखंड समन्वयक ओम प्रकाश अकेला, मनरेगा कार्यालय प्राणपुर में ज्ञांपन सौंपते हुए बताया कि मनरेगा मजदूर को 200 दिनों का रोजगार मजदूरी 300 रुपया प्रतिदिन, महिला मजदूर को मातृत्व अवकाश, कोताही बरतने वालों पर हरिजन एक्ट, समय पर मजदूरी भुगतान, दलित, आदिवासी, महिला एवं विकलांग को मेठ की नियुक्ति, मेठ को यूनिफार्म एवं मोबाइल, समय अवधि मजदूरी आदि मांगों को लेकर मनरेगा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर मो सलीम साह, भवानी देवी, चुन्नू पासवान, मो नईमुद्दीन, दुर्गा देवी, हरि प्रसाद ऋषि, दीपक सोरेन, फुलकार ऋषि, बलराम ऋषि के साथ दर्जनों मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.