आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के खरसौता पंचायत अन्तर्गत नया टोला गांव में एकादशी के उपलक्ष्य में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर स्थानांतरण सह निर्माण कार्य के लिए 501 महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. मौके पर गांव में भक्तिमय माहौल देखा गया. मौके पर उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए हैसियत के अनुरूप सहयोग राशि दिए जाने की लोगों से अपील की गयी. कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद रामजी प्रसाद केसरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डिजेंदर नाथ मंडल ने कहा कि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों का अपेक्षित सहयोग रहा है. साथ ही कमेटी के सदस्यों की प्रशंसा की. मौके पर दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों में कोषाध्यक्ष जयप्रकाश शाह, सचिव दयाल कुमार साह, धीरेंद्र नाथ मंडल, उपाध्यक्ष धनपति मंडल, उप सचिव विपिन बिहारी, हरदेव कुमार मंडल, विनोद कुमार मंडल, राजकुमार मंडल, नारायण मंडल, अशोक मंडल, कमल कुमार मंडल, दिनेश मंडल, अनिल मंडल, रमेश कुमार शाह, चमरू मंडल सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिलाएं पुरुष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है