फोटो नं.20 नन्हे रोजेदार फलका . पाक व बरकत का महीना रमजानुल मुबारक का रोजा अकीदत व सब्र के साथ रोजेदार रोजा रख रहे हैं. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी रोजेदारों की दृढ़ इच्छा और हिम्मत को नहीं डगमगा रहे हैं. वहीं छोटे-छोटे बच्चे नन्हें रोजेदार भी भूख व प्यास को झेलते हुए रोजा रख रहे हैं. दर्जनों रोजेदार ऐसे हैं, जो विद्यालय भी प्रतिदिन पढ़ने जाते हैं और रोजे भी रखते हैं. नन्हें रोजेदारों का उत्साह वाकई देखने लायक होता है. शालेहपुर गांव के वर्ग छह में पढ़ने वाले शैकलैन मुस्ताक, फरदीन अली, वर्ग चार में पढ़ने वाली ट्विींकल परवीन, दिलकश बानो, मो बुरहान, जियाउल हक, मो आशिफ, मो कासिम, अमरेज आलम, मो हलकान, मो जुल्कर काफी उत्साह से रोजा रख रहा है. नन्हें रोजेदारों का कहना है कि मैं रोजा इल्म शिक्षा प्राप्ति के लिए रोजा रख रहे हैं. रोजा रख कर खुदा से दुआ करते हैं कि हमलोग पढ़ लिख कर एक अच्छे इंसान बने.
इल्म के लिए रोजा रख रहे हैं नन्हें रोजेदार
फोटो नं.20 नन्हे रोजेदार फलका . पाक व बरकत का महीना रमजानुल मुबारक का रोजा अकीदत व सब्र के साथ रोजेदार रोजा रख रहे हैं. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी रोजेदारों की दृढ़ इच्छा और हिम्मत को नहीं डगमगा रहे हैं. वहीं छोटे-छोटे बच्चे नन्हें रोजेदार भी भूख व प्यास को झेलते हुए रोजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement