चाकू मारने वाला आरोपी धराया
कटिहार . मुफस्सिल थाना पुलिस ने आपसी रंजिश में चाकू मारने वाले आरोपी दोनों भाई को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मंडल कारा भेज दिया है. सनद हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मकदमपुर में बीते बुधवार को अमित कुुमार प ासवान को पुरानी रंजिश में शमशूल व मजलून से मारपीट हो गयी जिस दौरान शमशूल […]
कटिहार . मुफस्सिल थाना पुलिस ने आपसी रंजिश में चाकू मारने वाले आरोपी दोनों भाई को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मंडल कारा भेज दिया है. सनद हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मकदमपुर में बीते बुधवार को अमित कुुमार प ासवान को पुरानी रंजिश में शमशूल व मजलून से मारपीट हो गयी जिस दौरान शमशूल ने अमित को चाकू मारकर गंभरी रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर घायल के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया जिसमें नामजद आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने पकड़कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि छोटी सी बात को लेकर अमित पासवान व मजलून में बहश हुई थी जिस कारण दोनों पक्ष में मारपीट हुई. अपने भाई के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही शमशुल घटना स्थल पर पहुंचा व अमित को चाकू घोंप दिया. फिलहाल अमित का इलाज के एमसीएच में चल रहा है स्थिति नाजुक बताया जा रहा है.