मौत के मामले में परिजनों से मिले सांसद

फोटो नं. 22 कैप्सन – परिजनों से मिलते सांसद व जिप अध्यक्षमनिहारी . मनिहारी थाना क्षेत्र के मिलिक पोखरकन्ना में गुरुवार को ठनका गिरने से तीन युवकों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सांसद तारिक अनवर, जिप अध्यक्ष अंजली देवी ने तीनों मृतक के परिजनों से मिल कर शोक प्रकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 22 कैप्सन – परिजनों से मिलते सांसद व जिप अध्यक्षमनिहारी . मनिहारी थाना क्षेत्र के मिलिक पोखरकन्ना में गुरुवार को ठनका गिरने से तीन युवकों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सांसद तारिक अनवर, जिप अध्यक्ष अंजली देवी ने तीनों मृतक के परिजनों से मिल कर शोक प्रकट किया. सांसद तारिक अनवर के समक्ष मृतक के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे. जिससे माहौल पूरा गमगीन हो गया था. मौके पर राकांपा जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, अनुमंडल अल्पसंख्यक राकांपा अध्यक्ष अधिवक्ता शेख जहांगीर, गीता किस्कू, अवधेश मंडल, मुकेश यादव आदि मौजूद थे. इस घटना में मृत युवकों के शव का अंतिम संस्कार गंगा तट पर शुक्रवार को किया गया. मिलिक गांव में परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version