जदयू विधायक ने घर दस्तक कार्यक्रम में लिया भाग
फोटो नं. 23 कैप्सन – उपस्थित विधायक व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारी, जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह जदयू के घर दस्तक कार्यक्रम के तहत मनिहारी नगर के कई घरों में पहुंचे. जदयू विधायक हरेंद्र मंडल के आवास पर अचानक पहुंच गये. विधायक के आगमन पर उन्होंने खुशी जाहिर की. विधायक के आने की सूचना पर उनके पुत्र […]
फोटो नं. 23 कैप्सन – उपस्थित विधायक व अन्यप्रतिनिधि, मनिहारी, जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह जदयू के घर दस्तक कार्यक्रम के तहत मनिहारी नगर के कई घरों में पहुंचे. जदयू विधायक हरेंद्र मंडल के आवास पर अचानक पहुंच गये. विधायक के आगमन पर उन्होंने खुशी जाहिर की. विधायक के आने की सूचना पर उनके पुत्र मुकेश चौरसिया भी पहुंचे. जदयू विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य से खुश हैं. बिहार में विकास हुआ है. विधायक ने बिहार में नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. विधायक के सवाल पर गृहस्वामी ने कहा कि बिहार सहित मनिहारी विधानसभा क्षेत्र का भी काफी विकास हुआ है. बिहार में नीतीश कुमार ने सराहनीय कार्य किये हैं. विधायक ने जदयू के कार्यक्रम के अनुसार कई घर पहुंच कर नीतीश कुमार के द्वारा किये गये कायों की जानकारी ली. सबों ने नत्ीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास को स्वीकारा. मौके पर जदयू नेता उदित नारायण ओझा, प्रमोद झा, गोपाल कृष्ण यादव, अधिवक्ता प्रदूमन ओझा, सुरेंद्र राय, चिन्मय अतीत सिंह, महेश मंडल, त्रिदेव मंडल आदि मौजूद थे.