सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी: महापौर
कटिहार . शहर में एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया था. यह अभियान शहर के विभिन्न पथों व चौक -चौराहे पर चलाया गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही पुन: अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा लिया है. जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लिया है. इस मामले […]
कटिहार . शहर में एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया था. यह अभियान शहर के विभिन्न पथों व चौक -चौराहे पर चलाया गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही पुन: अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा लिया है. जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लिया है. इस मामले में नगर निगम प्रशासन की ओर से अब कार्रवाई की जायेगी. जिसकी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. इस संबंध में महापौर विजय कुमार सिंह ने बताया कि जहां-जहां भी अतिक्रमण को हटाया गया था. वहां पुन: उन्हीं लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर कब्जा किया गया है. इससे लोगों को आवागमन में जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही जाम से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण को हटाने में निगम प्रशासन, पुलिस पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसके बाद भी लोग नहीं माने और पुन: अतिक्रमण कर लिया है. इस मामले में नगर निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों से अब सख्ती से निपटेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार से अतिक्रमण किये लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सड़क किनारे अतिक्रमण किये लोगों की पहचान निगम प्रशासन कर रहा है. महापौर श्री सिंह ने कहा कि शहर में जाम नहीं लगे इसके लिए सबसे पहले सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना होगा.