मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी

फोटो नं. 25 कैप्सन-रोजेदारों नमाज अदा करते हुए बलिया बेलौन . पाक महीना रमजानुल मुबारक के तीसरे जुमा के दिन मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़े, बूढ़े, जवान, बच्चे सभी जुमा की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे. इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम ने बताया कि रोजा के महीने की फजीलत बहुत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

फोटो नं. 25 कैप्सन-रोजेदारों नमाज अदा करते हुए बलिया बेलौन . पाक महीना रमजानुल मुबारक के तीसरे जुमा के दिन मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़े, बूढ़े, जवान, बच्चे सभी जुमा की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे. इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम ने बताया कि रोजा के महीने की फजीलत बहुत है. इस महीने की इबादत की बड़ी फजीलत है. लोग मस्जिद पहुंच कर नमाज अदा करते हैं. साथ ही कहा कि इस पाक महीने में एक फर्ज अदा करने पर सत्तर फर्ज के बराबर शबाब मिलता है. नफल अदा करने पर फर्ज के बराबर शबाब मिलता है. साथ ही जकात, सढ़का, फितरा बांटे जाने पर और दिनों से ज्यादा शबाब इस महीने में है. वहीं मौलाना मेराज अलम ने फरमाया रोजा के दिनों को तीन हिस्से में बांटा गया है. पहले हिस्से या असरा को रहमत, दूसरे असरा को मगफिरत, तीसरे असरा को फजीलत मिलता है. रोजा में ही एक रात आयेगी, जो हजार रात से बेहरत है. शब-ए-कदर की रात, शब-ए-कदर में रात पर इबादत की जाती है. रोजे को लेकर बाजारों में चहल-पहल, दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. ईद की तैयारी के लिए दुकानों में भीड़ लगना शुरू हो गया है. वहीं रोजेदार द्वारा इफ्तार पार्टी का भी जगह-जगह आयोजन होने लगा है.

Next Article

Exit mobile version