कार्यकारी जिलाध्यक्ष व नगर जिलाध्यक्ष ने दिया घर-घर दस्तक

फोटो नं. 4 कैप्सन – दस्तक देते जदयू नेताकटिहार . जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रमोद राय और नगर जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से नीतीश कुमार के दस साल के काम का फीडबैक लिया. वहीं नीतीश कुमार के शासनकाल में मुख्यमंत्री पोशाक योजना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

फोटो नं. 4 कैप्सन – दस्तक देते जदयू नेताकटिहार . जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रमोद राय और नगर जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से नीतीश कुमार के दस साल के काम का फीडबैक लिया. वहीं नीतीश कुमार के शासनकाल में मुख्यमंत्री पोशाक योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, वृद्धा व विधवा पेंशन इत्यादि योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव श्रीवास्तव व ललित चौधरी ने आगे बढ़ता रहे बिहार फिर एक बार नीतीश कुमार के नारे के साथ टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल लगा कर जदयू के साथ लोगों को जोड़ा. कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री राय ने हसनगंज प्रखंड के मननपुर महादलित टोला में दो दिनों में 160 घर पर दस्तक दिया तो वहीं नगर जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने भी 140 घरों पर दस्तक देकर मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को गिनाया. इस मौके पर जदयू के जिला महासचिव सूरज प्रकाश राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष हबीर्बूर रहमान, शंभू प्रसाद, नूर आलम, ललन गुप्ता, शिव नारायण सिंह, भिटकू ऋषि, भोला ऋषि, दारोगी ऋषि, फटकन ऋषि, नारायण ऋषि, दिलीप ऋषि, उत्तम ऋषि, प्रेम ऋषि, उपेंद्र महतो, आनंद महतो, राधा उरांव इत्यादि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version