आरक्षण टिकट के लिए नवगछिया जा रहे लोग

बरारी : काढ़ागोला रेलवे स्टेशन की टिकट आरक्षण मशीन दो सप्ताह से खराब रहने के कारण रेल यात्रियों को आरक्षण टिकट लेने के लिए कटिहार एवं नवगछिया रेल का सहारा लेना पड़ रहा है. काढ़ागोला क्षेत्र की जनता रेल की कुव्यवस्था से खासा नाराज है. बरारी प्रखंड के काढ़ागोला स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

बरारी : काढ़ागोला रेलवे स्टेशन की टिकट आरक्षण मशीन दो सप्ताह से खराब रहने के कारण रेल यात्रियों को आरक्षण टिकट लेने के लिए कटिहार एवं नवगछिया रेल का सहारा लेना पड़ रहा है. काढ़ागोला क्षेत्र की जनता रेल की कुव्यवस्था से खासा नाराज है.

बरारी प्रखंड के काढ़ागोला स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर रेल विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण दो सप्ताह से रेल टिकट आरक्षण प्रिंटर मशीन खराब पड़ी है. लोगों को लंबी यात्रा टिकट नहीं मिलने से इस क्षेत्र की आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

रेल यात्री नवीन कुमार, उमेश चौरसिया, राजेंद्र मंडल, सिंटॅ साह, अमरजीत सिंह आदि बताते हैं कि रेल रिजर्वेशन टिकट काढ़ागोला में नहीं मिलने से रेल राजस्व को चुना लगाया जा रहा है. वहीं प्राइवेट एजेंसी द्वारा मनमाना रुपया वसूल कर रेल टिकट दिया जा रहा है. यदि जल्द ही टिकट आरक्षण चालू नहीं किया गया तो रेल यात्री आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version