टावर का उपकरण ले जाने के क्रम में पकड़ा गया चोर

मनसाही . प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर आइडिया मोबाइल टावर में दोपहर जुमे के नमाज के दौरान टावर का उपकरण ले भागने की कोशिश के दौरान चोर रंगे हाथों पकड़ा गया. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना भेड़मारा पंचायत के राघोपुर गांव की है. जहां शुक्रवार दोपहर नमाज के दौरान गार्ड को अनुपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:06 PM

मनसाही . प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर आइडिया मोबाइल टावर में दोपहर जुमे के नमाज के दौरान टावर का उपकरण ले भागने की कोशिश के दौरान चोर रंगे हाथों पकड़ा गया. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना भेड़मारा पंचायत के राघोपुर गांव की है. जहां शुक्रवार दोपहर नमाज के दौरान गार्ड को अनुपस्थित पाकर एक चोर टावर के अंदर घुस आया. गार्ड जियाउल हक के अनुसार वह 11.45 बजे टावर से आधा किलोमीटर दूर अपने घर की ओर गया था. इसी बीच बारह बजे से मुख्यालय से साइट डाउन होने की सूचना मिलने लगी. चूंकि वह साइट चालू छोड़ कर आया था, इसलिए उसे भी हैरत हुई. टावर पहुंचने पर उसने अर्थ डिसकनेक्ट देखा एवं उसे एसी भी ऑफ मिला. इसी दौरान वहां उपकरणों के बीच उसे चोर भी दिखाई दिया. जो उस वक्त बैटरी डिसकनेक्ट कर रहा था. वहीं घटनास्थल पर मौजूद टेक्नीशियन अविनाश कुमार ने बताया कि यह सामान्य जानकारी की बात नहीं है. चोर टेक्नीकली एक्सपर्ट है और उसने सफाई से उपकरणों को डिसकनेक्ट किया है. ग्रामीणों ने बताया कि जुमे के नमाज के दौरान चोर को ये उम्मीद होगी कि उसे पर्याप्त समय मिल जायेगा और वह अपना हाथ साफ कर जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कथित चोर पास ही के गांव रसूलपुर मनिहारी का रहने वाला जाबीर हुसैन पिता आबीद हुसैन बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मनसाही थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर चोर को अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version