अनसुलझी है पांच लाख की फिरौती मांगने की गुत्थी

-पुलिस ने एक से पूछताछ कर छोड़ाप्रतिनिधि, कटिहारमेरा प्रत्याशी विधान पार्षद के चुनाव लड़ रहा है. मुझे पांच लाख रुपये चाहिए, अन्यथा तुम्हारे पुत्र का अपहरण कर लिया जायेगा. उक्त धमकी को लेकर सहायक थाना में तेजा टोला निवासी राहुल पांडे अज्ञात अपराधी दे रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

-पुलिस ने एक से पूछताछ कर छोड़ाप्रतिनिधि, कटिहारमेरा प्रत्याशी विधान पार्षद के चुनाव लड़ रहा है. मुझे पांच लाख रुपये चाहिए, अन्यथा तुम्हारे पुत्र का अपहरण कर लिया जायेगा. उक्त धमकी को लेकर सहायक थाना में तेजा टोला निवासी राहुल पांडे अज्ञात अपराधी दे रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी लकिन उसके हत्थे मुख्य आरोपी नहीं लगा. आरोपी अबतक दस से भी अधिक लोगों को धमकी भरा कॉल व मैसेज दे चुका है. कटिहार एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल व मैसेज करने वाले की तलाश पुलिस कर रही है शीघ्र ही मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ेगा. इधर पुलिस ने अनुसंधान में एक आरोपी को पकड़ा भी लेकिन जांच के क्रम में वह निर्दोष पाया गया, जिसे पुलिस ने छोड़ दिया. एसडीपओ श्री कुमार ने कहा शीघ्र ही मामला का उद्भेदन कर लिया जायेगा.-छवि धूमिल करने की योजना विधान पार्षद के चुनाव को लेकर धमकी भरे कॉल कही राजनीति षड़यंत्र तो नहीं. क्योंकि धमकी भरे कॉल व मैसेज तो आते है लेकिन उसके बाद आरोपी किसी भी प्रकार की राशि कहां लानी है अथवा पहुंचानी है इस बात का जिक्र अबतक नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version