नि:शुल्क फिजियोथेरैपी शिविर का आयोजन

फोटो-8 कैप्सन-शिविर में शामिल लोग कटिहार . शहर के बड़ा बाजार स्थित डॉ अभिषेक कुमार ने अपने क्लिनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथैरेपी द ऑकुपेशनल थेरोपी शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्घाटन डॉ अवधेश कुमार देव, खुशबू देवी एवं डॉ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. हड्डी के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:05 PM

फोटो-8 कैप्सन-शिविर में शामिल लोग कटिहार . शहर के बड़ा बाजार स्थित डॉ अभिषेक कुमार ने अपने क्लिनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथैरेपी द ऑकुपेशनल थेरोपी शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्घाटन डॉ अवधेश कुमार देव, खुशबू देवी एवं डॉ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. हड्डी के विभिन्न रोगों से ग्रसित सायटिका, गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सीपी, लकवा, कंधे का दर्द सहित अन्य हड्डी रोगों के कुल 155 रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया तथा उन्हें बीमारी एवं उससे बचने के लिए परामर्श भी दिये. डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि योग व नित्य व्यायाम से ही इस प्रकार से बीमारी से बचा जा सकता है. इसलिए लोगों को चाहिए कि अपने महत्वपूर्ण समय में से एक घंटा सुबह निकालकर योग और व्यायाम अवश्य करे. शिविर को सफल बनाने में कुणाल कुमार, अनिमेश कुमार, अवंगिका कुमारी, डॉ विवेक कुमार, दीपक कुमार विदासरिया एवं सत्यनारायण साह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version