कीचड़मय सड़क पर ईंटा डालने से ग्रामीणों को रोका
कटिहार . शहर के बीएमपी-7 से इंद्रपुरी मोहल्ले तक जाने वाली सड़क बरसात के कारण कीचड़मय हो गया है. जिसके कारण मुहल्ले वासियों ने चंदा लगा कर तीन ट्रैक्टर ईंटा का टुकड़ा उक्त सड़क पर बिछाने के लिए मंगवाया. इस बात की खबर पाकर दर्जनों की संख्या में बीएमपी के जवान पहुंच गये और ट्रैक्टर […]
कटिहार . शहर के बीएमपी-7 से इंद्रपुरी मोहल्ले तक जाने वाली सड़क बरसात के कारण कीचड़मय हो गया है. जिसके कारण मुहल्ले वासियों ने चंदा लगा कर तीन ट्रैक्टर ईंटा का टुकड़ा उक्त सड़क पर बिछाने के लिए मंगवाया. इस बात की खबर पाकर दर्जनों की संख्या में बीएमपी के जवान पहुंच गये और ट्रैक्टर को अपने साथ ले गये. जिसके कारण स्थानीय लोगों में बीएमपी जवानों के प्रति गुस्सा व्याप्त है. स्थानीय लोगों में भागीरथ सिंह, सुखदेव सिंह, बबलू, रवींद्र यादव, अश्विनी सिंह, कैलाश सिंह, रंधीर सिंह ने बताया कि सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण सभी मुहल्ले वासी चंदा देकर तीन ट्रैक्टर ईंट का टुकड़ा मंगवाया था. लेकिन बीएमपी जवानों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर ले गये. लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत बीएमपी-सात के समादेष्टा से किया जायेगा.