लूटकांड का आरोपी धराया
फलका . फलका थाना क्षेत्र के खरखरिया घाट के समीप बीते दिन पर्व एस के एस स्वयं सहायता समूह कोढ़ा के शाखा उप प्रबंधक से दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर चौतीस हजार रुपया व मोटरसाइकिल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फलका थाना पुलिस ने आरोपी शहरयार आलम पिता साहिद […]
फलका . फलका थाना क्षेत्र के खरखरिया घाट के समीप बीते दिन पर्व एस के एस स्वयं सहायता समूह कोढ़ा के शाखा उप प्रबंधक से दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर चौतीस हजार रुपया व मोटरसाइकिल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फलका थाना पुलिस ने आरोपी शहरयार आलम पिता साहिद मोरसंडा निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. वही लूट की मोटरसाइकिल व नगदी राशि बरामद नहीं हो पायी.