profilePicture

विप चुनाव: प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी प्रचार थमा, मतदान कल

कटिहार: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के सभी 16 अंचल कार्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:50 AM
कटिहार: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के सभी 16 अंचल कार्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है.

इस चुनाव में त्रिस्तरीय मतदाता वोट डालेंगे. जिसकी संख्या 3885 है. सर्वाधिक मतदाता कदवा प्रखंड में है. इस प्रखंड में 477 वोटर हैं, जबकि सबसे कम वोटर हसनगंज प्रखंड में हैं. इस प्रखंड में वोटरों की संख्या 76 है. मंगलवार को विप चुनाव के लिए वोट डाला जायेगा.

मतदान व मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने हर जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. अलग-अलग चरण में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी व मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो गया है. पोलिंग पार्टियों को नियुक्ति पत्र, गश्ती दल आदि को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ आवंटित मतदान केंद्र पर भेज दिया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने विप चुनाव से जुड़े कर्मियों व अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी अथवा लापरवाही होने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version