विद्यालय में अभिभावक और शिक्षक की बैठक

कटिहार . शहर के न्यू कॉलोनी स्थित गांधी उच्च विद्यालय के सभागार में अभिभावक व शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ जवाहर लाल देव ने किया. बैठक में लगभग 50 अभिभावक उपस्थित होकर अपनी बात रखा और सहयोग देने की बात कही. इस छात्रों की उपस्थिति, अनुशासन व्यवस्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

कटिहार . शहर के न्यू कॉलोनी स्थित गांधी उच्च विद्यालय के सभागार में अभिभावक व शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ जवाहर लाल देव ने किया. बैठक में लगभग 50 अभिभावक उपस्थित होकर अपनी बात रखा और सहयोग देने की बात कही. इस छात्रों की उपस्थिति, अनुशासन व्यवस्था में सहयोग, कक्षा उपस्थिति की अनिवार्यता स्कूल ड्रेस में विद्यालय आना, विषय अनुसार छात्र पाठ्य पुस्तक लाने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, मोबाइल नहीं लाने आदि पर चर्चा किया गया. जिसमें सेवा व सहयोग की अपेक्षा की गयी. अभिभावकों ने भरपुर सहयोग देने की बात कही. इस दौरान वरीय शिक्षक जगदीश प्रसाद सिन्हा, डॉ राम इकबाल यादव, अनामिका वर्मा, अमृता प्रीतम, आशा श्री, शिलपी, तरन्नुम, मो निलिसा चौधरी, सूमन कुमार, सालिक, मो याकुब, शशि भूषण लाल प्रधान, सहायक प्रवेश सिंह, लाइब्रेरियन सत्येंदू सुमन, विमल भगत, रमेश महलदार, सुरेश राम, आशा देवी इत्यादि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version