धमकी भरे मैसेज को लेकर युवती पहुंची एसपी के पास
कटिहार . नगर थाना क्षेत्र के शांति टोला निवासी एक नि:शक्त युवती रिचा कुमारी पिता उमाशंकर मिस्त्री के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज व कॉल्स से वह परेशान हो गयी. अंतत: सोमवार को वह एसपी छत्रनील सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंची व मामले को लेकर आवेदन दिया. विकलांग रिचा जो शारीरिक रूप से विकलांग […]
कटिहार . नगर थाना क्षेत्र के शांति टोला निवासी एक नि:शक्त युवती रिचा कुमारी पिता उमाशंकर मिस्त्री के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज व कॉल्स से वह परेशान हो गयी. अंतत: सोमवार को वह एसपी छत्रनील सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंची व मामले को लेकर आवेदन दिया. विकलांग रिचा जो शारीरिक रूप से विकलांग है वह सही ढंग से बोल नहीं पाती उसके हाथ भी काम नहीं करते वह काफी भयभीत है. उसके मोबाइल पर आयी मैसेज में देख लेने की धमकी दी गयी है. इस संदर्भ में एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिये हैं.