फलका: वोटर 216, मतदान पड़ा 217

-इस्तीफा दिये वार्ड सदस्य ने भी कर दिया मतदान-नहीं किया किसी ने विरोधफलका (कटिहार). फलका प्रखंड में विधान परिषद चुनाव में 216 वोटर हैं, लेकिन यहां 217 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. ज्ञात हो कि सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 के वार्ड सदस्य मो नसीम वोटर लिस्ट बनने के बाद इस्तीफा दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:05 PM

-इस्तीफा दिये वार्ड सदस्य ने भी कर दिया मतदान-नहीं किया किसी ने विरोधफलका (कटिहार). फलका प्रखंड में विधान परिषद चुनाव में 216 वोटर हैं, लेकिन यहां 217 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. ज्ञात हो कि सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 के वार्ड सदस्य मो नसीम वोटर लिस्ट बनने के बाद इस्तीफा दे दिये थे. उनका इस्तीफा मंजूर भी हो चुका है. लिहाजा फलका प्रखंड में जितना वोटर है उससे एक वोट अधिक गिरा. कहते हैं पीठासीन अधिकारीइस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि एक पूर्व वार्ड सदस्य ने वोट दिया है. इसका विरोध किसी भी प्रत्याशी के एजेंट ने नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version