नासवी ने फुटपाथी दुकानदारों का वायोमैट्रिक सर्वे किया शुरू

फोटो 3 कैप्सन- शिविर में उपस्थित लोग कटिहार . नगर निगम प्रशासन के सौजन्य से नासवी द्वारा फुटपाथी दुकानदारों का वायोमैट्रिक सर्वे का कार्य बुधवार को नगर के रामनगर चौक से शुरू किया गया. सर्वे के लिए शिविर लगा कर टीएलएफ के अध्यक्ष विशुनदेव प्रसाद, सचिव विपिन सिन्हा, एनभीएलएम विशाल कुमार एवं रामनगर मार्केट कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

फोटो 3 कैप्सन- शिविर में उपस्थित लोग कटिहार . नगर निगम प्रशासन के सौजन्य से नासवी द्वारा फुटपाथी दुकानदारों का वायोमैट्रिक सर्वे का कार्य बुधवार को नगर के रामनगर चौक से शुरू किया गया. सर्वे के लिए शिविर लगा कर टीएलएफ के अध्यक्ष विशुनदेव प्रसाद, सचिव विपिन सिन्हा, एनभीएलएम विशाल कुमार एवं रामनगर मार्केट कमेटी की गीता देवी, टीवीसी सदस्य अनिल तिवारी, अमरदीप साह, मंजू देवी, पूनम देवी आदि के मौजूदगी में सर्वे का कार्य संपन्न किया गया. वहीं विशाल कुमार ने मार्केट कमेटी सदस्य एवं टीसीएफ के सदस्यों से बातचीत के दौरान संगठन की मजबूती, नियमित बैठक, परिचय पत्र एवं सदस्यता पर चर्चा हुई. इस दौरान संध्या तक कुल 72 दुकानदारों का सर्वे किया गया. इस कार्य को सफल बनाने में नासवी के प्रतिनिधि मुकेश सिंह, निदान संस्था के देवेंद्र, अवधेश कुमार, दुर्गा एवं बबीता सरकार, वार्ड पार्षद रमेश महतो आदि का सहयोग रहा है.

Next Article

Exit mobile version