profilePicture

जमीन नहीं मिलने पर किया हंगामा

फोटो नं. 35 कैप्सन-हो हंगामा करते लोग प्रतिनिधि, फलकामंगलवार को सोहथा उत्तरी पंचायत के सैकड़ों लाल कार्डधारी को जमीन दखल नहीं होने से गुस्सा फूट आया. आक्रोशित महिला पुरुष ने अंचल कार्यालय में कचिया व पसुनी लेकर घुस गये और सीओ से कार्यालय में हो-हंगामा करने लगे. लालकार्ड बेदखली के पिता घोघन राम, रामदेव राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन-हो हंगामा करते लोग प्रतिनिधि, फलकामंगलवार को सोहथा उत्तरी पंचायत के सैकड़ों लाल कार्डधारी को जमीन दखल नहीं होने से गुस्सा फूट आया. आक्रोशित महिला पुरुष ने अंचल कार्यालय में कचिया व पसुनी लेकर घुस गये और सीओ से कार्यालय में हो-हंगामा करने लगे. लालकार्ड बेदखली के पिता घोघन राम, रामदेव राम, मटरू राम, फूचन राम ने बताया कि भू-हदबंदी वाद संख्या 18/2004-05 को 14 लोगों को 11 एकड़ 57 डिसमिल जमीन लालकार्ड के रूप में सरकार द्वारा दिया गया था. जिसका प्रत्येक वर्ष हमलोग लगान भी दे रहे हैं. परंतु उक्त जमीन को हमलोगों को दखल नहीं मिला है. गुस्साये लोगों ने काफी हो-हंगामा करते हुए अंचलाधिकारी संजय कुमार सजन से दुर्व्यवहार किया. तत्पश्चात सीओ ने हो-हंगामा शांत के लिए अंचल गार्ड को बुलाया तथा सीओ एवं सीआइ ने आक्रोशित लोगों को खूब मान-मनौव्वल कर समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं अंचल पदाधिकारी से आश्वासन दिया कि जो जमीन अवैध रूप से कब्जा किया है, उसे जल्द ही हटा कर दखल दे दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version