शहर हुआ टापू में तब्दील, नगर निगम मौन
फोटो नं. 5,6,7 कैप्सन-जलजमाव का नजारा प्रतिनिधि, कटिहारशहर में अधिकांश इलाके बारिश होने की वजह से टापू में तब्दील हो गये हंै. जगह-जगह भरे पानी को निकालना निगम के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. जलजमाव का ऐसा नजारा निगम क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. वर्ष 2010 में नगर निगम का […]
फोटो नं. 5,6,7 कैप्सन-जलजमाव का नजारा प्रतिनिधि, कटिहारशहर में अधिकांश इलाके बारिश होने की वजह से टापू में तब्दील हो गये हंै. जगह-जगह भरे पानी को निकालना निगम के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. जलजमाव का ऐसा नजारा निगम क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. वर्ष 2010 में नगर निगम का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद शहर में पानी की निकासी की समस्या का समुचित निदान नहीं निकल पाया है. इससे लोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त रहते हैं. इस इलाके में नहीं होती है जल निकासीशहर के दुर्गास्थान, एक नंबर कॉलोनी, टाउन हॉल, मोहनी धार, अनाथालय रोड, न्यू मार्केट, अड़गड़ा चौक, बस स्टैंड में जल-जमाव की स्थिति बदतर रहती है. जल-जमाव के कारण इस ओर से लोगों का चलना मुश्किल है. इस जल-जमाव को निकालना टेढ़ी खीर साबित होता है नगर निगम का. कहते हैं मेयरमेयर विजय सिंह ने कहा कि जल-जमाव से निजात के लिए शहर में नालों का जाल बिछा दिया गया है. जल-जमाव नहीं हो इसके लिए बड़े स्तर पर योजना तैयार की जा रही है.