हाइमास्ट लाइट बनी शोभा की वस्तू
कटिहार . शहर के डेहरिया झुलनियां चौक के समीप अवस्थित हाइमास्ट लाइट पिछले पांच साल से खराब पड़ा हुआ है. लेकिन इसको ठीक करने वाला कोई नहीं है. यह लाइट के खराब रहने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं बगल में अवस्थित एफसीआइ में भी चोरी का डर बना रहता है. […]
कटिहार . शहर के डेहरिया झुलनियां चौक के समीप अवस्थित हाइमास्ट लाइट पिछले पांच साल से खराब पड़ा हुआ है. लेकिन इसको ठीक करने वाला कोई नहीं है. यह लाइट के खराब रहने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं बगल में अवस्थित एफसीआइ में भी चोरी का डर बना रहता है. यह हाइमास्ट लाइट पूर्व सांसद के कोष से लगाया गया था. लाइट लगने के ठीक छह माह बाद ही खराब हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद ठीक करने के लिए इस लाइट को नीचे उतारा गया. लाइट तो ठीक नहीं हो पाया लेकिन इसे बीच में अटका कर छोड़ दिया गया, जो अब तक उसी अवस्था में लटका हुआ है.