विद्युत की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान
कदवा . प्रखंड में रात्रि पहर में विद्युत आपूर्ति में काफी अनियमितता बरती जाती है जिसे लेकर आम विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. जानकारी के अनुसार कदवा में पिछले लगभग एक सप्ताह से रात्रि में विद्युत का आना और जाना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में इस भीषण गर्मी में आम उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं प्रखंड […]
कदवा . प्रखंड में रात्रि पहर में विद्युत आपूर्ति में काफी अनियमितता बरती जाती है जिसे लेकर आम विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. जानकारी के अनुसार कदवा में पिछले लगभग एक सप्ताह से रात्रि में विद्युत का आना और जाना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में इस भीषण गर्मी में आम उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं प्रखंड मुख्यालय सन्निकट अवस्थित दुर्गागंज, मेढ़ौल, सगुनिया एवं संझेली ग्राम में अक्सर विद्युत आपूर्ति सेवा में कोई न कोई समस्या आते रहने की वजह से विद्युत सेवा बाधित रहा करता है. पूछे जाने पर लाइनमैन ब्रेक डाउन, विद्युत तार का टूटना, फ्यूल ट्रांसफार्मर से उड़ जाना आदि कारण बताया जाता है. बहरहाल ऐसी स्थिति में आम उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं.