बारिश से आवागमन बाधित
बरारी . मूसलधार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्रों की दर्जनों गांव की सड़कें बदहाल हो गयी है. ग्रामीणों को पैदल आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. शिशिया के नौवाडीह गांव, कांतनगर, सिमरिया, सिमराहा, राजापाखड़, गुरुमेला पंचायत की सभी सड़कें बदहाल हो गयी है. वहीं मोहनाचांदपुर कुंडी घाट, सोनाखाल, समदा गांव जाने वाली सड़कें […]
बरारी . मूसलधार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्रों की दर्जनों गांव की सड़कें बदहाल हो गयी है. ग्रामीणों को पैदल आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. शिशिया के नौवाडीह गांव, कांतनगर, सिमरिया, सिमराहा, राजापाखड़, गुरुमेला पंचायत की सभी सड़कें बदहाल हो गयी है. वहीं मोहनाचांदपुर कुंडी घाट, सोनाखाल, समदा गांव जाने वाली सड़कें बरसात में काफी बदहाल हो गयी है. ग्रामीणों की परेशानी कब कम होगी, इसकी चिंता ग्रामीणों को सता रही है. कोई अतिथि भी बरसात में आने से कतराते हैं.