पंद्रह हजार घरों में दी दस्तक
फोटो नं. 9 कैप्सन-जदयू नेता दस्तक देते हुए कटिहार . जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद राय ने पिछले 2 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक जिले के 15 हजार घरों में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क किया. सर्वप्रथम दो जुलाई को जिले के हसनगंज पंचायत के महादलित टोले से इसकी शुरुआत श्री […]
फोटो नं. 9 कैप्सन-जदयू नेता दस्तक देते हुए कटिहार . जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद राय ने पिछले 2 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक जिले के 15 हजार घरों में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क किया. सर्वप्रथम दो जुलाई को जिले के हसनगंज पंचायत के महादलित टोले से इसकी शुरुआत श्री राय ने किया. वहीं आठ जुलाई को आलमपुर, शीतलपुर, बलतर आदि पंचायतों में जाकर घर-घर दस्तक दिया. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई तक इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है. इस मौके पर जयलाल सिंह कुशवाहा, लड्डू सिंह, मो फारुख, कालीचरण दास, मो सलाम, शंकर मंडल, नरेश, धर्मेंद्र सिंह, हरि सिंह इत्यादि दर्जनों जदयू नेता उपस्थित थे.