अशोक की जीत पर जश्न का माहौल
बलिया बेलौन. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के दोबारा जीत दर्ज किये जाने पर बलिया बेलौन क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के बीच हर्ष व उल्लास का माहौल रहा. इस जीत पर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि यह अशोक अग्रवाल के व्यक्तित्व की जीत है. पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए […]
बलिया बेलौन. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के दोबारा जीत दर्ज किये जाने पर बलिया बेलौन क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के बीच हर्ष व उल्लास का माहौल रहा. इस जीत पर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि यह अशोक अग्रवाल के व्यक्तित्व की जीत है. पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए आवाज बुलंद करने, विकास कार्य करने से प्रभावित होकर उन्हें वोट देकर विजय बनाया. इस जीत पर निस्ता के मुखिया गाजीया परवीन, अनजार आलम, चंदहर के महमूद आलम, शिकारपुर के वसीम अख्तर, अनसार आलम, आरफीन आलम, बिझाड़ा के तबस्सुम गोहर, शाहिदूर रहमान, तनवीर आलम, मधाईपुर के वसीला तौहीद, आफाक अख्तर, भौनगर के साजिया फातमा, सज्जाद हुसैन, बेलौन के अब्दुल रउफ, मो एखलाक आलम, बेनी जलालपुर के मो नाहिद अख्तर, उनासो पचगाछी के ब्रह्मदेव कुमार आदि द्वारा अथक प्रयास से जीत सुनिश्चित हुई. इसके लिए प्रतिनिधियों ने एलएलसी अशोक अग्रवाल को बधाई देते हुए पहले के जैसा विकास कार्य करने की मांग की. वहीं नव निर्वाचित विधान पार्षद को भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत तमाम पंचायत प्रतिनिधियों की जीत है. डॉ एमआर हक, मनोज दास, महबूब आलम, निसार अख्तर, मदन शर्मा आदि ने भी बधाई दी है.