बीएसओ से की कूपन नहीं मिलने की शिकायत
फोटो नं. 34 कैप्सन – बीपीएल कूपन नहीं मिलने पर लाभुकों ने प्रखंड पहुंच कर बीडीओ सह एमओ से की शिकायत.प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत के करीब तीन दर्जन से अधिक बीपीएल लाभुकों से कूपन नहीं मिलने पर लाभुकों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ सह बीएसओ रंधीर कुमार को लिखित […]
फोटो नं. 34 कैप्सन – बीपीएल कूपन नहीं मिलने पर लाभुकों ने प्रखंड पहुंच कर बीडीओ सह एमओ से की शिकायत.प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत के करीब तीन दर्जन से अधिक बीपीएल लाभुकों से कूपन नहीं मिलने पर लाभुकों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ सह बीएसओ रंधीर कुमार को लिखित शिकायत की है. लाभुक श्याम मंडल, सतीश मंडल, राजेंद्र मंडल, भूपेश मंडल, मसोमात बुचिया, राजकिशोर मंडल, उपीन मंडल सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अपना राशन कार्ड नंबर आवेदन में अंकित कर शनिवार को बीडीओ सह एमओ रंधीर कुमार को दिया है. घोल्टन मंडल, बलराम मंडल, कपिल मंडल, सुधीर मंडल, सुलेखा देवी, मसोमात लीलावती सहित दर्जनों बीपीएल कार्डधारियों ने कहा कि एपीएल एवं अंत्योदय का कूपन दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत से दिया जा रहा है. उक्त लोगों ने कहा कि बीपीएल कार्डधारियों को कूपन देने से कूपन वितरण पदाधिकारी द्वारा मना कर दिया जाता है. मौके पर लाभुक अतुल मंडल, सूरज मंडल सहित दर्जनों लाभुक मौजूद थे.