बलरामपुर : जीत पर दी बधाई
बलरामपुर. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के दोबारा जीत दर्ज करने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है. शाहपुर पंचायत के मुखिया अबु तालीब ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार अपमान किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को ठगा जा रहा है. इसी के विरोध स्वरूप भाजपा समर्थित अशोक अग्रवाल के […]
बलरामपुर. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के दोबारा जीत दर्ज करने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है. शाहपुर पंचायत के मुखिया अबु तालीब ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार अपमान किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को ठगा जा रहा है. इसी के विरोध स्वरूप भाजपा समर्थित अशोक अग्रवाल के पक्ष में मतदान किया. मुखिया अबु तालीब ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को वाजिब हक एवं सम्मान नहीं देगा तो विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं अनवारूल हक काशमी, प्रखंड प्रमुख फरखनदा खातून, उपप्रमुख संतोष साह, इसमती बेगम, अब्दुस समद, मो आरिफ, पंचानंद सिंह, मो मुजा, मो जाहिद आदि ने नव निर्वाचित एमएलसी को बधाई दी है.