केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
-प्रखंड कांग्रेस इकाई ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित कर जताया विरोधफोटो नं. 37 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग प्रतिनिधि, कोढ़ानरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक दिवसीय उपवास व धरना कार्यक्रम आयोजित किया. केंद्र सरकार के वादा खिलाफी को लेकर प्रखंड मुख्यालय के निकट पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन जायसवाल […]
-प्रखंड कांग्रेस इकाई ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित कर जताया विरोधफोटो नं. 37 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग प्रतिनिधि, कोढ़ानरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक दिवसीय उपवास व धरना कार्यक्रम आयोजित किया. केंद्र सरकार के वादा खिलाफी को लेकर प्रखंड मुख्यालय के निकट पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पवन जायसवाल की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ वादा कर कई योजना के राशि में कटौती कर नवगठित नीति आयोग बना कर 72 वें मात्र 30 योजना को रखना साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना में कटौती, शिक्षा, मनरेगा, आवास सहित अन्य योजना में भारी कटौती को लेकर धरना कार्यक्रम स्थल से राज्यपाल को ज्ञापन देने की बात कही. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश महासचिव पूनम पासवान ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने बिहार को दो लाख करोड़ रुपये विकास योजना में दिया था एवं रघुराम राजन कमेटी को भी लागू करने की बात की थी, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के विकास में रोड़ा डाल कर सभी कल्याणकारी योजना को ब ंद करने के कगार पर खड़ा कर दिया है. इसमें बीआरजीएफ योजना के बंद करने से एक हजार करोड़ सलाना का नुकसान होगा. अगर वर्तमान केंद्र सरकार बिहार से इसी तरह व्यवहार करता रहा तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर प्रेम राय, पीयूष मिश्र, रवि किशन, मासूम रजा, देवनारायण सिंह, शैलेंद्र सिंह, विभा देवी, विरेंद्र दास, रेखा देवी, नित्यानंद पासवान, रंजना देवी, विश्वनाथ सिंह, उदयकांत ऋषि, राजेंद्र शर्मा, गोरेलाल यादव के साथ अन्य लोग मौजूद थे.