पीपल वृक्ष के गिरने से चार परिवार बेघर

-पीडि़त परिवार की सुध लेने वाला कोई नहींफोटो नं. 39 कैप्सन – घर पर गिरे पीपल वृक्ष एवं पीडि़त परिवार के सदस्य.बारसोई. प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह के गछुआ पुल गांव में शुक्रवार की सुबह विशालकाय पीपल के वृक्ष घर पर गिर जाने से चार परिवार बेघर हो गये. चूंकि दुर्घटना दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:05 PM

-पीडि़त परिवार की सुध लेने वाला कोई नहींफोटो नं. 39 कैप्सन – घर पर गिरे पीपल वृक्ष एवं पीडि़त परिवार के सदस्य.बारसोई. प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह के गछुआ पुल गांव में शुक्रवार की सुबह विशालकाय पीपल के वृक्ष घर पर गिर जाने से चार परिवार बेघर हो गये. चूंकि दुर्घटना दिन के वक्त उस समय हुई, जब घर के सभी सदस्य काम करने तथा बच्चे बाहर खेल रहे थे. बड़ी अनहोनी होते-होते बची. कुछ जानवरों को चोटें आयी है. वहीं घटनास्थल का रास्ता इतना दुर्गम है कि वहां पैदल ही जाया जा सकता है. बरसात के कारण सड़कें कीचड़मय तथा बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है. इस कारण चार चक्का वाहन तो दूर की बात है बाइक भी ले जाना संभव नहीं है. शायद इसलिए घटना के दो दिन बाद भी काई अधिकारी पीडि़त की सुध लेने नहीं पहुंचे. मामले में अंचलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. हल्का के कर्मचारी को जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांचोपरांत मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version