30 रुपये में मिलेगा रंगीन वोटर आइ कार्ड
कटिहार . जिला सूचना भवन स्थित कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा तीस रुपये के शुल्क पर रंगीन वोटर आई कार्ड निर्गत किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र पंडित ने दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को रंगीन इपिक कार्ड चाहिए वह शीघ्र ही सूचना भवन परिसर […]
कटिहार . जिला सूचना भवन स्थित कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा तीस रुपये के शुल्क पर रंगीन वोटर आई कार्ड निर्गत किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता उपेंद्र पंडित ने दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को रंगीन इपिक कार्ड चाहिए वह शीघ्र ही सूचना भवन परिसर में पहुंच कर कॉमन सर्विस सेंटर से अपना इपिक कार्ड ले सक ते हंै. श्री पंडित ने बताया कि अगामी 20 जुलाई तक जिले के बारसोई, कदवा, आजमनगर, कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में भी रंगीन इपिक कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.