नीतीश को फिर से सत्ता में लाने की तैयारी
फोटो नं. 2 कैप्सन-अभियान चलाते कटिहार . जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा 15 जुलाई को होने वाले विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर अभियान चलाया गया. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ नरेश झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दुबारा सत्ता में लाने के लिए वह घर-घर दस्तक दे रहे […]
फोटो नं. 2 कैप्सन-अभियान चलाते कटिहार . जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा 15 जुलाई को होने वाले विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर अभियान चलाया गया. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ नरेश झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दुबारा सत्ता में लाने के लिए वह घर-घर दस्तक दे रहे हैं. सोमवार को शहर के संग्राम चौक के समीप चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए डॉ झा ने कहा कि वह नीतीश कुमार के विचारों से काफी प्रभावित हैं. यही वजह है कि घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत वह दो सौ घर में अब तक दस्तक दे चुके हैं. इसके पूर्व पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत भी प्राणपुर सहित कटिहार के शहरी क्षेत्रों में चौपाल लगा कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में किये गये कार्यों से कार्यकर्ताओं व आमलोगों को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को कटिहार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में बूथ लेवल के कार्यकर्ता भाग लेंगे. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सूरज प्रकाश राय, सतीश ठाकुर, महेश सिंह आदि मौजूद थे.