नियत वेतनमान भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत
बरारी . प्रखंड के दक्षता पास प्रखंड शिक्षकों का बकाया दक्षता वृद्धि के साथ नियत वेतनमान भुगतान नहीं किये जाने के विरुद्ध शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से मिल कर शिकायत दर्ज कराया है. प्रखंड शिक्षकों में ठाकुर रविंद्र सिंह, दादुदयाल ठाकुर, हैना कौसर, सावित्री देवी, उषा जयसवाल, अमरदीप कुमार, भोला रजक, रिम्पल सिंह, बलवंत […]
बरारी . प्रखंड के दक्षता पास प्रखंड शिक्षकों का बकाया दक्षता वृद्धि के साथ नियत वेतनमान भुगतान नहीं किये जाने के विरुद्ध शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से मिल कर शिकायत दर्ज कराया है. प्रखंड शिक्षकों में ठाकुर रविंद्र सिंह, दादुदयाल ठाकुर, हैना कौसर, सावित्री देवी, उषा जयसवाल, अमरदीप कुमार, भोला रजक, रिम्पल सिंह, बलवंत जायसवाल, सिकंदर पासवान, मुकेश चौधरी, प्रवेज आलम, राजीव कुमार पाल, अरसद अफरोज, उपेंद्र प्रसाद यादव सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बताया कि जिला पदाधिकारी कटिहार एवं क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक पूर्णिया के आदेश पर 26 जून 2015 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बरारी प्रखंड के शिक्षकों का दक्षता बकाया राशि कालिकापुर सेंट्रल बैंक में आवंटन कराया है. दो सप्ताह बाद भी प्रखंड सहायक के द्वारा बिल बनाने में आना-कानी की जा रही है. जबकि सहायक के सहयोग के लिए एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति इन कार्यों के लिए की गयी है. उनका भी सहयोग नहीं लिया जा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर हम सभी थक चुके हैं और डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन शिक्षक शिष्टमंडल ने दिया है. राशि भुगतान नहीं किये जाने पर सभी शिक्षक प्रखंड के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन को मजबूर होंगे. वहीं बीडीओ मधु कुमारी से पूछने पर बताया कि जल्द ही राशि का भुगतान विधिवत कराया जायेगा.