माहे रमजान में इफ्तार पार्टी का आयोजन

फोटो नं. 32 कैप्सन-इफ्तार पार्ट का आयोजन बलिया बेलौन . माहे रमजान के मुबारक महीने में आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ाने के लिए ओशिश पब्लिक स्कूल में दावते इफ्तार में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर अमन शांति के लिए दुआ मांगने के बाद इफ्तार किये. ओशिश पब्लिक स्कूल के निदेशक मो शमीम रियाज ने कहा कि माहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:06 PM

फोटो नं. 32 कैप्सन-इफ्तार पार्ट का आयोजन बलिया बेलौन . माहे रमजान के मुबारक महीने में आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ाने के लिए ओशिश पब्लिक स्कूल में दावते इफ्तार में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर अमन शांति के लिए दुआ मांगने के बाद इफ्तार किये. ओशिश पब्लिक स्कूल के निदेशक मो शमीम रियाज ने कहा कि माहे रजमान में रोजेदारों को इफ्तार कराने का बड़ा शबाब है. साथ ही एक साथ सभी बैठ कर इफ्तार करने से रोजी में बरकत आ जाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को इफ्तार के महत्व को बताने के लिए भी इस पार्टी का आयोजन किया गया है ताकि यह बच्चे बड़े होकर रोजा एवं इफ्तार को अच्छी तरह जान सके. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोजा एवं इफ्तार का महत्व सभी धर्मों में है. दूसरे धर्म के लोग भी इफ्तार पार्टी में पहुंच कर यहां के गंगा जमनी तहजीब की मिशाल देते हैं. ओशिश पब्लिक स्कूल का यह हमेशा से प्रयास रहा है.

Next Article

Exit mobile version