पुस्तकालय खुलवाने की मांग
कटिहार . इंदिरा गांधी केंद्रीय जिला पुस्तकालय की बदहाली पर रोष प्रकट करते हुए सूचना अधिकार कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद साह जिला पदाधिकारी से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. श्री साह ने कहा कि दो माह से यह पुस्तकालय बंद है. पुस्तकालय के भीतर पड़ा लाखों की पुस्तक को […]
कटिहार . इंदिरा गांधी केंद्रीय जिला पुस्तकालय की बदहाली पर रोष प्रकट करते हुए सूचना अधिकार कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद साह जिला पदाधिकारी से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. श्री साह ने कहा कि दो माह से यह पुस्तकालय बंद है. पुस्तकालय के भीतर पड़ा लाखों की पुस्तक को दीमक खा रहा है. कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने डीएम से पुस्तकालय खुलवाने की दिशा में ठोस पहल करने की मांग की है.