कुआं में डूबने से मौत
मनिहारी . मनिहारी नगर के पटेल टोला में कुआं में डूबने से योगेंद्र पासवान की मौत सोमवार को हो गयी. वे बारसोई ट्रेजरी ऑफिस में क्लक के पद पर पदस्थापित थे. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की सुबह पांच बजे कुआं में एक बकरी गिर गयी थी. बकरी को बचाने के लिए […]
मनिहारी . मनिहारी नगर के पटेल टोला में कुआं में डूबने से योगेंद्र पासवान की मौत सोमवार को हो गयी. वे बारसोई ट्रेजरी ऑफिस में क्लक के पद पर पदस्थापित थे. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की सुबह पांच बजे कुआं में एक बकरी गिर गयी थी. बकरी को बचाने के लिए योगेंद्र पासवान कुआं में प्रवेश कर गये. उनको बचाने के लिए पुत्र राजा पासवान व साला उत्तम पासवान भी कुआं में घुस गये. कुआं में ही योगेंद्र पासवान की मौत हो गया. जबकि पुत्र व साला को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज हुआ. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन सिंह, अनि हरेराम हरिजन, राम भजन यादव, आदि ने पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.