मनिहारी में जदयू विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आज

मनिहारी . जदयू पार्टी की ओर से मनिहारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बुधवार को होगा. स्थानीय जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं. विधायक श्री सिंह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बलदेव प्रसाद सुकदेव प्रसाद उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:07 PM

मनिहारी . जदयू पार्टी की ओर से मनिहारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बुधवार को होगा. स्थानीय जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं. विधायक श्री सिंह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बलदेव प्रसाद सुकदेव प्रसाद उच्च विद्यालय के बहुउद्देश्यी प्रशाल भवन में होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में भूमि सुधार व राजस्व मंत्री नरेंद्र यादव, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री बीमा भारती, किसान सेल प्रदेश जदयू अध्यक्ष भाग लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में मनिहारी, अमदाबाद व मनसाही प्रखंड से काफी संख्या में जदयू नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू नेता उदित नारायण ओझा, गोपालकृष्ण यादव, प्रमोद झा, हरिमोहन सिंह, सुरेंद्र राय, सुरेंद्र यादव, मो जफर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक राय, मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, डॉ दशरथ सिंह, बिनोद सिंह आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version