निर्धारित अवधि में वितरित हो पोशाक राशि

प्रतिनिधि, कटिहारछात्र-छात्राओं के बीच 20 से 27 जुलाई के बीच पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जायेगा. दो दिन के भीतर तिथिवार व विद्यालयवार वितरण कार्यक्रम से संबंधित रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह ने बीइओ व डीडीओ व प्रधानाध्यापक की बैठक करते हुए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

प्रतिनिधि, कटिहारछात्र-छात्राओं के बीच 20 से 27 जुलाई के बीच पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जायेगा. दो दिन के भीतर तिथिवार व विद्यालयवार वितरण कार्यक्रम से संबंधित रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह ने बीइओ व डीडीओ व प्रधानाध्यापक की बैठक करते हुए यह बातें कही. डीइओ ने वितरण संबंधित तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में निर्धारित अवधि के भीतर पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया. 31 तक करें शौचालय निर्माण डीइओ ने बैठक में कहा कि 31 जुलाई तक विद्यालय में लक्ष्य के विरुद्ध शौचालय का निर्माण हर हाल में सुनिश्चित करें. अगर किसी विद्यालय प्रधान को शौचालय निर्माण में किसी तरह की समस्या है तो शीघ्र कार्यालय को अवगत करायें. निर्धारित तिथि तक शौचालय नहीं बनाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी के द्वारा किये जाने पर कहा कि शीघ्र ही डीपीओ स्थापना के पास निर्धारित सूचना से समुचित फोल्डर जमा करें. ऐसा नहीं करने वाले नियोजन इकाई विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. विद्यालयवार एमडीएम का होगा जांचबैठक में डीइओ ने कहा कि 10 अगस्त तक जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन की जांच की जायेगी. खासकर एमडीएम के सुरक्षा व सफाई की जांच की जायेगी. निरीक्षण करने वाले अधिकारी प्रत्येक दिन जांच करने के बाद शाम में रिपोर्ट करेंगे. अगर किसी विद्यालय में एमडीएम बंद है अथवा किसी तरह की समस्या है तो उसके समाधान की दिशा में भी पहल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version