दो ट्रेनों को किया गया रद्द
कटिहार . पूर्व रेलवे के मालदह मंडल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर कार्य संपादन के मद्देनजर कटिहार से शुरू होने एवं गुजरने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस आने एवं जाने वाली, चितपुर एक्सप्रेस दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन जो कटिहार से मालदह की ओर जाती है रद्द कर दी गयी. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल […]
कटिहार . पूर्व रेलवे के मालदह मंडल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर कार्य संपादन के मद्देनजर कटिहार से शुरू होने एवं गुजरने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस आने एवं जाने वाली, चितपुर एक्सप्रेस दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन जो कटिहार से मालदह की ओर जाती है रद्द कर दी गयी. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्री को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई है.