बिहार का पहला अनुमंडल वकालत खाना बारसोई में : मंत्री
फोटो नं. 33 कैप्सन – अनुमंडल वकालत खाना का उद्घाटन करते श्रम संसाधन मंत्री-अनुमंडल वकालत खाना के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले मंत्रीप्रतिनिधि, बारसोईमुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बने अनुमंडल वकालत खाना का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बुधवार को उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा […]
फोटो नं. 33 कैप्सन – अनुमंडल वकालत खाना का उद्घाटन करते श्रम संसाधन मंत्री-अनुमंडल वकालत खाना के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले मंत्रीप्रतिनिधि, बारसोईमुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बने अनुमंडल वकालत खाना का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बुधवार को उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि बारसोई में बना यह वकालत खाना बिहार का पहला अनुमंडल वकालत खाना है. उन्होंने कहा कि बारसोई के अधिवक्ताओं ने बैठने की भवन न होने की शिकायत करते हुए वकालत खाना बनवाने की मांग की थी, जो आज बन कर तैयार है तथा इसे अधिवक्ताओं को सौंप दिया गया. वहीं अधिवक्ता संघ बारसोई के अध्यक्ष जावेद इकबाल ने इसके लिए मंत्री श्री गोस्वामी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. इस अवसर पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, एसडीओ फिरोज अख्तर, राजेश वर्मा, संवेदक मो रासीद आलम आदि लोग उपस्थित थे.